Madhya Pradesh

इंदौर शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: कलेक्टर वर्मा

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

– जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये अनेक महत्वपूर्ण निर्णय

इंदौर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर में कलेक्टर शिवम वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में यातायात सुधार और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे प्रबंध सुनिश्चित किये जा रहे हैं, जिससे कि गत दिनों हुये सड़क हादसे की तरह भविष्य में कोई भी सड़क हादसा नहीं हो। यातायात सुधार के लिये सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जाएंगे। साधन और सुविधाएँ मुहैया करायी जाएंगी।

बैठक में विगत दिनों हुये सड़क हादसे पर चिंता व्यक्त की गयी और तय किया गया कि ऐसे सभी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किये जायेंगे,जिससे कि उक्त घटना की पुनर्रावृत्ति नहीं हो। इस संबंध में बैठक में चर्चा करते हुये अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। साथ ही तय किया गया कि यातायात व्यवस्था की लगातार समीक्षा होगी और सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करते हुये उनका सख्ती से पालन कराया जायेगा। विशेषज्ञों और सभी संबंधितों से चर्चा कर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लगातार प्रयास होंगे। बैठक में तय किया गया कि शहर में स्थित नौलखा बस स्टेण्ड को नायता मुण्डला स्थित बस स्टेण्ड में शिफ्ट किया जायेगा। बस स्टेण्ड जल्द प्रारंभ होगा। नायता मुण्डला बस स्टेण्ड में आगामी दो दिनों में सभी जरूरी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में निर्देश दिये गये कि शहर में अवैध रूप से संचालित बस स्टेण्ड के विरूद्ध कार्रवाई की जाये। इधर-उधर यात्री बस खड़ी कर सवारी बैठाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाये।

बैठक में तय किया गया कि शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत:प्रतिबंधित किया जाये। निर्धारित समय में ही प्रवेश की अनुमति रहे। इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी किया जा रहा है। अत्यावश्यक सेवा के वाहनों के दिन में प्रवेश के लिये समय निर्धारित किया जायेगा। मार्ग का निर्धारण भी होगा, जिससे कि वे भीड़ भरे इलाके में प्रवेश नहीं करें, अपने गंतव्य पर सुरक्षित स्थान से पहुँचे।

बैठक में तय किया गया कि वाहनों और ड्रायवरों के फिटनेश की जाँच होगी। साथ ही लायसेंस, परमिट सहित अन्य दस्तावेज भी देखे जायेंगे। इसके लिये अभियान चलाकर जाँच की जायेगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई होगी। जाँच और कार्रवाई के लिये टास्क फोर्स बनाये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में स्कूली बसों के सुरक्षित संचालन भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि रालामण्डल से लेकर अर्जुन बरौदा तक बन रहे ओवर ब्रिज के सभी डायवर्शन मार्ग पर 24 घण्टे निगरानी रखी जाये। वाहन खराब होते ही उसे तत्काल हटाया जाये। गड्डा होते ही उसे तुरंत भरा जाये, बारिश समाप्ति के तत्काल बाद डामरीकरण कर दिया जाये। नवरात्रि के दौरान देवास तथा उज्जैन जाने वाले मार्गों पर विशेष व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये,जिससे कि त्यौहारों के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनी रहे। मार्ग पर पर्याप्त लाईटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में निर्देश दिये गये कि अनावश्यक रूप से बने स्पीड ब्रेकरों को हटाया जाये।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने पुलिस तथा यातायात पुलिस द्वारा यातायात सुधार के लिये किये जा रहे प्रबंध और कार्रवाइयों के संबंध में जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, डीसीपी आनंद कालादगी, एडीएम रोशन राय, अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top