Chhattisgarh

कुरुद में चला सफाई अभियान, तालाब व मंदिर परिसर की हुई सफाई

सफाई के बाद समूह में खड़े हुए नपा कुरुद के जनप्रतिनिधि व अन्य।

धमतरी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शनिवार को धमतरी जिले के नगरपालिका कुरुद द्वारा स्वच्छता अभियान नगर के दुर्गा पंडालों सहित पचरी तालाब, शीतला मंदिर परिसर को स्वच्छता टीम के साथ नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर के नेतृत्व में जनप्रतिनिधिगण, भाजपा कार्यकर्ता गण, महाविद्यालय के एनएसएस, स्काउट गाइड के छात्र गण के सहभागिता से संपन्न हुआ। साथ ही भाजपा कार्यालय कुरूद में भाजपा कार्यकर्ताओ ने मोदी का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर भाजपा की ओर से रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नगर पालिका कुरुद द्वारा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शनिवार को वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, सीएमओ महेंद्र राज गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि भानु चंद्राकर,पार्षदों एवं पार्टी नेताओं ने हाथ में झाडू लेकर नगर की सफाई की। जिसमें शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाते हुए नगर के दुर्गा पंडालों में एवं पचरी तालाब और शीतला मंदिर परिसर की सफाई की गई। इसके पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर के नेतृत्व में स्वच्छता टीम में शामिल जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, महाविद्यालय, स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न चौक-चौराहे, तालाब एवं सार्वजनिक स्थानों की सफाई की। साथ ही लोगों को क्लीन और ग्रीन कुरुद के इस अभियान में सहभागी बनने का आग्रह किया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, वरिष्ठ पार्षद मनीष साहू भाजपा नेता कृष्णकांत साहू, भोजराज, रवि चन्द्राकर, प्रकाश धीवर, सीएमओ महेन्द्र गुप्ता, मनीष साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू, भोजराज चंद्राकर, प्रभात बैस, खेमराज सिन्हा, रवि चन्द्राकर, प्रकाश धीवर, राजकुमारी ध्रुव सीएमओ महेन्द्र गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top