Uttar Pradesh

राजभवन में भारतेन्दु नाट्य अकादमी ने किया ‘चले सब एक साथ‘ नाटक का मंचन

राजभवन में नाटक की प्रस्तुति देते भारतेन्दु नाट्य अकादमी के कलाकार

पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति, आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छता आदि का दिया गया संदेश

लखनऊ, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत शनिवार को राजभवन में भारतेंदु नाट्य अकादमी द्वारा ‘चले सब एक साथ‘ नाटक का मंचन किया गया। नाटक में विकसित भारत के उद्देश्यों एवं उन्हें साकार करने हेतु किए जाने वाले प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। इसमें कौशल विकास योजना, आत्मनिर्भर भारत, स्वरोजगार, नवाचार, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, माय गवर्नमेंट पोर्टल तथा 30 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य जैसे विषयों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। नाटक का निर्देशन सरबजीत सिंह द्वारा किया गया। प्रस्तुत नाटक के माध्यम से विकसित भारत की परिकल्पना, नशा मुक्ति तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जन-जागरूकता का संदेश दिया गया। विशेष कार्याधिकारी (शिक्षा) डॉ0 पंकज एल0 जानी ने सभी कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि प्रस्तुतियाँ अत्यंत प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विशेष सचिव राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता, राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top