RAJASTHAN

देश विदेश से आए चिकित्सकों ने किया गुरुजनों का सम्मान

देश विदेश से आए चिकित्सकों ने किया गुरुजनों का सम्मान

बीकानेर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के 17वें बैच के स्वर्ण जयंती उत्सव में देश – विदेश से आए चिकित्सकों ने अपनी स्मृतियां और अनुभव साझा किए। उत्सव में कॉलेज के सेवानिवृत वरिष्ठ प्रोफ़ेसर और चिकित्सक डॉ अज़ीज़ अहमद सुलेमानी, डॉ मोहम्मद साबिर, डॉ हनुमान सिंह कसवां को गुरुजन सम्मान अर्पित किया गया।

इस अवसर पर डॉ अज़ीज़ अहमद सुलेमानी ने शायराना अंदाज में इस मिलन समारोह को यादगार बनाया। डॉ मोहम्मद साबिर ने कहा कि “समय बदल जाता है मगर रिश्ते नहीं बदलते।” उन्होंने कहा कि 50वर्षों का यह रिश्ता अटूट है जो हमेशा कायम रहेगा। डॉ हनुमान सिंह कसवां ने अपने सदाबहार चुटकुले सुनाकर हर्षित किया।

कार्यक्रम में अतिथियों ने स्मारिका का लोकार्पण किया । प्रख्यात लघुकथाकर डॉ रामकुमार घोटड़ की पांच विधाओं की पुस्तक ” पंचवर्णी साहित्य” और डॉ गोपाल हांडा की पुस्तक ” क्षणिकाएं ” का लोकार्पण भी किया गया । बैच के साथी चिकित्सक मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने ग्रुप फोटो में हिस्सा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top