
नई दिल्ली, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने शनिवार को घी, बटर आइसक्रीम, बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स सहित 700 से अधिक उत्पाद पैक की खुदरा कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। इस कटौती के बाद अमूल का घी 40 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।
जीसीएमएमएफ ने एक बयान में बताया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दर में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा, यह संशोधन मक्खन, घी, यूएचटी दूध, आइसक्रीम, पनीर, चॉकलेट, बेकरी रेंज, फ्रोजन डेयरी और आलू स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड, माल्ट-आधारित पेय आदि जैसी उत्पाद श्रेणियों में किया गया है।
कंपनी के मुताबिक मक्खन (100 ग्राम) का एमआरपी 62 रुपये से घटाकर अब 58 रुपये कर दिया गया है। घी की कीमतें अब 40 रुपये घटाकर 610 रुपये प्रति लीटर कर दी गई हैं। अमूल प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक (1 किलो) का एमआरपी 30 रुपये घटाकर 545 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है। फ्रोजन पनीर (200 ग्राम) का नया एमआरपी 22 सितंबर से 95 रुपये होगा, जो अभी 99 रुपये है। इससे पहले मदर डेयरी ने भी अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी।
36 लाख किसानों के स्वामित्व वाली जीसीएमएमएफ ने कहा, अमूल का मानना है कि कीमतों में कटौती से डेयरी उत्पादों, खासकर आइसक्रीम, पनीर और मक्खन, की व्यापक खपत बढ़ेगी, क्योंकि भारत में प्रति व्यक्ति खपत अभी भी बहुत कम है, जिससे विकास के बड़े अवसर पैदा होंगे। कंपनी ने कहा कि उसके डेयरी उत्पादों की मांग बढ़ेगी, जिससे उसके कारोबार में वृद्धि होगी।
————–
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
