Madhya Pradesh

मंदसौर मण्डी में हम्माली करने वाले पिता का पुत्र बना जनपद पंचायत सीईओ

मंदसौर मण्डी में हम्माली करने वाले पिता का पुत्र बना जनपद पंचायत सीईओ

मंदसौर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पशुपतिनाथ रोड निवासी विकास राव ने अपने पांचवें प्रयास में एमपी पीएससी कर जनपद पंचायत सीईओ (मुख्य कार्यपालन अधिकारी) के पद पर सफलता प्राप्त की। इससे पूर्व चार बार पीएससी प्री व मेंस क्वालीफाय कर इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन सफल नहीं हुए। कई बार हताश व निराश हुए किन्तु हिम्मत नहीं हारी और लगातार प्रयास करते रहे और अंतत: पांचवें प्रयास में सफल हुए।

विकास राव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 8वीं तक खानपुरा स्थित भावसार विद्या मंदिर से पूर्ण की, इसके पश्चात उत्कृष्ट विद्यालय में और फिर इंदौर में रहकर तैयारी की। यह कठिन परीक्षा पास की जो कम संसाधन वाले छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणास्पद है ।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top