
धर्मशाला, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । लोकसभा सांसद डाॅ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि केंद्र की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जनभागीदारी और जनप्रतिनिधियों के सहयोग के बिना सफल नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रायोजित विकास योजनाओं के कार्यान्वयन के निरीक्षण के लिये अब उपमंडल स्तर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जायेंगी। सांसद डाॅ. राजीव भारद्वाज ने शनिवार को धर्मशाला में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने केंद्र प्रयोजित योजनाओं की प्रगति का जायजा लेते हुए कहा कि फोरलेन की निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की जाए। इसके साथ ही विभिन्न जगहों पर फोरलेन के निर्माण के कारण टूटी सड़कों में नेशनल हाइवे के अधिकारी पैच वर्क के लिए आवश्यक कदम उठाएं ताकि वाहनों के आवागमन में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो।
उन्होंने कहा कि पठानकोट चक्की से जसूर तक फोरलेन का काफी कार्य हो चुका है और इसके कार्य को बिना किसी बिलम्ब के पूर्ण किया जाये ताकि स्थानिय लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि हाईवे निर्माण के लिये डंपिंग साईट का निर्धारण करें ताकि कार्य करने वाली एजेंसियां अपने स्तर पर कहीं भी मलबा न फेंक सकें। उन्होंने कहा कि इससे नदी नालों में जलप्रवाह में रूकावट आती है जोकि बरसात के मौसम में आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न करती है।
सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र तथा मिड डे मील योजना बच्चों को स्वस्थ भविष्य के लिए आरंभ की गई हैं इसमें नियमित तौर पर आंगनबाड़ी केंद्रों तथा मिड डे मील योजना के तहत बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को चेक किया जाए इसमें स्थानीय लोग भी अपनी रचनात्मक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना तथा अन्य कृषि से जुड़ी योजनाओं का पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारी आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को परंपरागत खेती से हटकर नकदी फसलें उगाने के लिए प्रेरित करना जरूरी है। सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि युवाओं को कृषि के क्षेत्र में इंटरप्रेन्योर बनाने के लिए भी प्रेरित करें उनका प्रगतिशील किसानों के साथ संवाद स्थापित करवाएं।
सांसद डा राजीव भारद्वाज ने कहा कि विधायक निधी तथा एमपी निधी के स्वीकृत कार्यों को तुरंत प्रभाव से आरंभ करवाया जाए ताकि आम जनमानस को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में ढिलाई किसी भी स्तर बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने विकास खंड अधिकारियों तथा कार्यकारी अधिकारी स्थानीय निकायों को पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन, एक्सरे तथा एमआरआई की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत लंबित भुगतान की भी जानकारी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने टांडा मेडिकल काॅलेज द्वारा हाल ही में रोबोटिक सर्जरी जैसी नई चिकित्सा सुविधायें प्रदान करने की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेडिकल काॅलेज में कांगड़ा, हमीरपुर के साथ ही चम्बा के दूर-दराज क्षेत्रों से भी मरीज आते हैं और यहां चिकित्सा सुविधाओं को ओर अधिक सृदृढ़ करने की आवश्यकता है।
इस अवसर उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिये कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया जाये। ऐसे में प्राकृतिक खेती किसानों के लिए एक टिकाऊ, लाभकारी और स्वास्थ्यवर्धक विकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी प्राकृतिक उत्पादों के प्रयोग पर बल देते हैं और अब तो संसद में भी प्राकृतिक उत्पादों ओर मोटे अनाज के प्रयोग पर बल दिया जा रहा है।
बैठक में विधायक रणवीर निक्का, विधायक पवन काजल और जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ तथा गैर सरकारी सदस्यों ने विकास कार्यों को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बैठक में जारी दिशा निर्देशों का पूरा पालन करने का भरोसा दिलाया। बैठक में आयुक्त नगर निगम जफर इकबाल, पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
