
लखनऊ, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना पुलिस ने शनिवार को 15 हजार रुपये के इनामी समेत दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेकर हत्या के प्रयास के मामले में मुकदमा दर्ज है।
उपनिरीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को वादी मुकदमा प्रेमदास यादव के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले में चिनहट निवासी संदीप और विनय यादव के खिलाफ केस दर्ज है। इसी रंजिश को लेकर विनय ने अपने साथियों के साथ मिलकर इसी साल 13 सितंबर को यादवेंद्र यादव को भी गोली मारी। पीड़ित के तहरीर पर विनय और उसके तीन साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने चिनहट निवासी सोनू यादव और अभिषेक प्रजापति को गिरफ्तार किया है। सोनू पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। इससे पहले पुलिस विनय और उसके साथी मूलरूप से बाराबंकी निवासी जुल्फी उर्फ सैफ को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
————-
(Udaipur Kiran) / दीपक
