

जयपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जवाहर कला केन्द्र की अलंकार दीर्घा में आयोजित नमो प्रदर्शनी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। सांस्कृतिक सृजन—सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्पित है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा, उनके व्यक्तित्व, क्रांतिकारी निर्णयों और उनके कुशल नेतृत्व से भारत में आए सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक बदलावों को प्रिंट्स के जरिए दर्शाया गया है। इसी के साथ पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री दिखाई जा रही है, आगंतुक प्रदर्शनी में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर अपनी शुभकामनाएं सीधे प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था, 17 सितंबर से शुरू हुई प्रदर्शनी 25 सितंबर तक जारी रहेगी।
प्रदर्शनी में राजस्थान के कलाकारों की रचनात्मकता व अनुपम कृतियां भी आंगतुकों को आकर्षित कर रही है। प्रदर्शनी संयोजक सौरभ सारस्वत और सोमकांत शर्मा, सह-संयोजक अजय विजयवर्गीय के संयोजन में यह प्रदर्शनी आयोजित हो रही है। प्रदर्शनी सह-संयोजक डॉ. चन्द्रदीप हाड़ा ने बताया कि नमो प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र विकास, तकनीकी नवाचार, मेक इन इंडिया, अर्थव्यवस्था, ज्ञान भारतम्, ग्रीन एनर्जी, वॉकल फॉर लोकर सरीखे दूरदृष्टि निर्णयों को कलाकारों ने विभिन्न माध्यमों में दिखाया है। दुर्गेश अटल व कृतिका ने कैनवास पर चारकोल से पीएम मोदी का लाइव पोर्टेट बनाया जिसमें ज्ञान भारतम् के विजन को दर्शाया गया। वैदिक चित्रकार रामू रामदेव ने पारंपरिक चित्र शैली में शिव-गणेश के साथ पीएम को साधक के रूप में दिखाया। ललित शर्मा की कृति में पीएम को राष्ट्र के प्रति समर्पित दिखाया। श्वेत गोयल व केजी कदम ने कैरिकेचर बनाया। मूर्तिकार रूपनारायण, राहुल जांगिड़, मुकेश प्रजापति ने प्रधानमंत्री के आकर्षक शिल्प तैयार किए हैं। रेखा, वीरेन्द्र बन्नु व अन्य कलाकारों ने अपनी रचना में पीएम मोदी का सशक्त चित्रण किया। विनय शर्मा, डॉ. रजनीश हर्ष, संदीप सुमहेन्द्र, महावीर भारती, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, ललित शर्मा व संजय जांगिड़ ने नमो प्रदर्शनी के कलात्मक पक्ष को रचनात्मक बनाने में अहम भूमिका निभाई।
23 सितंबर को कला पर्व
नमो प्रदर्शनी के अंतर्गत 23 सितंबर को कला पर्व का आयोजन होगा। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के संयोजन में कॉलेज व यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स अपनी कृतियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन को दर्शाएंगे। यह लाइव डेमोंस्ट्रेशन प्रात: 11:30 से दोपहर 3:00 बजे तक होगा।
—————
(Udaipur Kiran)
