
गुवाहाटी (असम), 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कामरूप (मेट्रो) जिला आयुक्त सुमित सत्तावन और उप-आरक्षी आयुक्त (यातायात) जयंत सारथी बोरा ने आज शाम 5:45 बजे अर्जुन भोगेश्वर बरुवा क्रीड़ा प्रकल्प (पूर्व में सरुसजाई स्टेडियम) में मीडिया को संबोधित किया। जिला आयुक्त ने दिवंगत जुबीन गर्ग के अंतिम दर्शन से जुड़ी जानकारी साझा की।
अधिकारियों ने बताया कि गुवाहाटी पहुंचने पर पहले जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर को उनके काहिलीपारा स्थित आवास पर ले जाया जाएगा, जहां परिवारजन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को रविवार को जनता की श्रद्धांजलि के लिए सरुसजाई एथलेटिक स्टेडियम में रखा जाएगा।
अंतिम संस्कार सोमवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ संपन्न होने की संभावना है।
यातायात से संबंधित उप-आरक्षी आयुक्त ने इस अवधि के दौरान मार्ग, प्रतिबंध और सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
