Assam

जुबीन गर्ग के निधन पर असम में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

गुवाहाटी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । असम सरकार ने प्रसिद्ध गायक, फिल्म निर्माता और सांस्कृतिक आइकन जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्य में 20 से 22 सितंबर तक तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

इस दौरान किसी भी आधिकारिक मनोरंजन, डिनर या समारोहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। सेवा सप्ताह कार्यक्रमों, जिनमें समारोहिक आयोजन या लाभ वितरण शामिल हैं, को श्रद्धांजलि के रूप में स्थगित कर दिया गया है।

हालांकि, स्वास्थ्य शिविर, तपेदिक मरीजों के लिए निक्षय मित्र सहायता और पाैधरोपण जैसी सेवा-प्रधान गतिविधियां नियमित रूप से जारी रहेंगी।

——————–

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top