Delhi

‘अपने प्रधानमंत्री को जानें’ प्रदर्शनी छात्रों को देखने के लिए टूर आयोजित करने का स्कूलों को निर्देश

दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर आयोजित प्रदर्शनी को देखते सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और दिल्ली विधासभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखकर अपने अधिकार क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश देने का आग्रह किया कि वे छात्रों के लिए ‘अपने प्रधानमंत्री को जानें’ प्रदर्शनी के दौरे आयोजित करें, ताकि छात्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन और योगदान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें। इसके आधार पर शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूल प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया है, जिसमें छात्रों को प्रदर्शनी देखने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरक यात्रा और नेतृत्व के बारे में जानने के लिए स्कूल टूर आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।

‘अपने प्रधानमंत्री को जानें’ प्रदर्शनी, सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 75वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित की गई है। यह प्रदर्शनी 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक दिल्ली विधानसभा में आम जनता के लिए खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन, उपलब्धियों और नेतृत्व यात्रा को प्रदर्शित किया गया है और इसके साथ ही विशेष रूप से तैयार की गई लघु फिल्म ‘चलो जीते हैं’ प्रदर्शनी में दिखाई जा रही है, जो प्रधानमंत्री के बचपन और प्रारंभिक जीवन को दर्शाती है। इस पहल के माध्यम से छात्र और युवा दर्शक प्रधानमंत्री के जीवन, उनके उत्कृष्ट शासन और विकसित भारत के उनके दृष्टिकोण के बारे में जान सकते हैं।

इस पहल पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “इस प्रदर्शनी के माध्यम से दिल्ली सभी स्कूलों के छात्र और लोग प्रधानमंत्री मोदी के विभिन्न प्रयासों के बारे में जान सकेंगे। यह प्रदर्शनी प्रेरणा का स्रोत बनेगी और स्कूल दौरों के माध्यम से छात्र देश की वैश्विक प्रगति, प्रधानमंत्री के विकास के दृष्टिकोण और नेतृत्व एवं सेवा के मूल्यों के बारे में जान पाएंगे। यह अनुभव न केवल उनकी समझ को बढ़ाएगा बल्कि उन्हें भविष्य में देश की सेवा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।”

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र के स्कूलों के प्रधानाचार्यों और उपशिक्षा निदेशकों से संपर्क करें, उन्हें इस पहल के बारे में सूचित करें और छात्रों के दौरे आयोजित करने का अनुरोध करें। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों को भी प्रदर्शनी देखने और सीखने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top