Delhi

उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अपराध पर अंकुश लगाने और आपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने शुक्रवार देर रात को छापेमारी की। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कुल 39 जगह छापेमारी कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान अब्बास उर्फ कमर उर्फ गुड्डू चुंधा (45), इशरत (45), अल्ताफ (22), अयान उर्फ सलमान (23) और अरमान (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से तीन पिस्टल, दो तमंचे, 20 कारतूस, 7 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 18.70 लाख रुपये कैश बरामद किया है।

उत्तर-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए टीम ने योजना बनाई थी। छापेमारी से पहले पूरे जिले की टीमों की मीटिंग हुई। बैठक के दौरान 39 लोकेशन पर एक साथ छापेमारी करने की बात तय हुई। इसके बाद टीमें अलग-अलग जगह के लिए रवाना हुई। पुलिस टीम ने जिले के घोषित अपराधियों के अलावा तड़ीपार बदमाश, सट्टे के अड्डों समेत सभी संदिग्ध स्थानों का चिन्हित कर वहां छापेमारी की। पुलिस ने अब्बास के पास से एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए। इशरत के पास से एक पिस्टल, एक कारतूस, अल्ताफ के पास से एक पिस्टल व दो कारतूस अयान व अरमान के पास से एक-एक तमंचा व तीन कारतूस बरामद हुए।

इसके अलावा पुलिस ने सट्टे के अड्डों पर छापेमारी कर रिजवान के यहां से 4.20 लाख कैश और 9 कारतूस, साबिर चौधरी के यहां से एक लैपटॉप और 7 मोबाइल फोन और मुम्ताज के यहां से 7.50 लाख कैश बरामद किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top