
नैनीताल, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अंग्रेजी दौर से शिक्षा नगरी के रूप में प्रसिद्ध नैनीताल के प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज में पूर्व प्रधानाचार्य शिक्षानिद लवलीन की स्मृति में आयोजित त्रिदिवसीय 13वीं अखिल भारतीय लवलीन प्रश्नोत्तरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का शनिवार को हर्षोल्लास के साथ शुभारम्भ हुआ।
प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए 12 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन आयोजित हुई प्रतियोगिता में मेजबान शेरवुड कॉलेज और बसंत वैली स्कूल दिल्ली की टीमों को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रार्थनागृह में विशेष प्रार्थना सभा के साथ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने प्रतिभागी दलों और अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता में सफलता की शुभकामनाएँ दीं। कहा कि ऐसे आयोजनों की प्रतियोगिताएँ छात्रों के ज्ञान, अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं तथा दर्शकों के लिए भी ज्ञानार्जन का अवसर बनती हैं। मुख्य कार्यक्रम विद्यालय के भव्य बेस्टन सभागार में आयोजित हुआ, जहां लिखित परीक्षा के प्रथम चरण में पाइन ग्रोव मसूरी, मॉडर्न स्कूल बाराखंभा दिल्ली, शेरवुड कॉलेज नैनीताल, बसंत वैली दिल्ली, राष्ट्रीय सैन्य कॉलेज देहरादून (आरआईएमसी) और सेक्रेड हार्ट लुधियाना की टीमों ने सफलता प्राप्त की। विशिष्ट अतिथि बीना डिसूजा ने निर्णायक मंडल के साथ परिणाम घोषित किए।
आनंद पाल सिंह के संचालन में संदीप बिष्ट के सहयोग से आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मेजबान शेरवुड कॉलेज और बसंत वैली स्कूल दिल्ली की टीमों को संयुक्त रूप से प्रथम एवं राष्ट्रीय सैन्य कॉलेज देहरादून की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अंकगणनाकार के रूप में बासू शाह ने योगदान दिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
