
बाड़मेर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के सिणधरी थाने इलाके गादेसरा एचपी पेट्रोल पंप के पास शनिवार काे मेगा हाईवे पर सड़क किनारे खड़े बाइक सवार बुजुर्ग को बस ने टक्कर मारकर कुचल दिया। बस बुजुर्ग को करीब 100 मीटर तक घसीट कर ले गई। सूचना मिलने पर सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों ने हाईवे को जाम कर ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया।
पुलिस के अनुसार, पायला कला निवासी गुमनाराम (65) पुत्र केहरा राम सिणधरी कस्बा मेगा हाईवे पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ा था। इस दौरान धोरीमन्ना से जोधपुर जा रही बस ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार बुजुर्ग को चपेट में ले लिया। 100 मीटर तक घसीट कर ले गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
बस छोड़कर ड्राइवर मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर सिणधरी थानाधिकारी उमेश विश्नोई मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण ने ड्राइवर की गिरफ्तारी को लेकर हाईवे जाम कर दिया। फिलहाल मृतक की बॉडी घटना स्थल पर ही है। हाईवे जाम करने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। वहीं थानाधिकारी ग्रामीणों से समझाइश की। करीब ढाई घंटे बाद ग्रामीण माने और बॉडी को सिणधरी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया हे।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
