Jharkhand

आजसू को कुडमी से कोई मतलब नहीं सिर्फ कर रहा राजनीति : पंकज मिश्र

पंकज मिश्र की फाइल फोटो

रांची, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जयप्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय सचिव पंकज मिश्र ने शनिवार को ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और उसके नेतृत्व पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आदिवासी नेताओं से कुडमी को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने की मांग को खारिज करने की अपील की।

पंकज मिश्र ने कहा कि कुडमी को आदिवासी की श्रेणी में शामिल करने का आंदोलन सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंकने का बहाना कर रहा है। असल में आजसू को कुडमी के आदिवासी बनने न बनने से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि आजसू की प्रासंगिकता अब नगण्य रह गई है। जाति आधारित राजनीति से समाज में आक्रोश फैलाना गलत है।

पंकज मिश्र ने सवाल उठाते हुए कहा कि आजसू प्रमुख सुदेश महतो को बताना चाहिए कि लंबे समय तक सत्ता में रहने के दौरान उन्होंने कितने कुडमी बेरोजगारों को रोजगार दिलाया और कितने नेताओं को बोर्ड-निगम या अन्य पदों पर स्थान दिलाया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ रहकर भी अलग आंदोलन करना दोहरे चरित्र का उदाहरण है। आजसू को साफ करना चाहिए कि भाजपा उनकी मांग का समर्थन करती है या नहीं?

उन्होंने कहा कि कुडमी को आदिवासी की श्रेणी में शामिल करना औचित्यहीन है। त्याग और बलिदान का इतिहास हर जाति का रहा है। केवल रहन-सहन, खानपान या भाषा-संस्कृति की समानता के आधार पर किसी समाज को आदिवासी मान लेना तर्कसंगत नहीं है। अगर यह सिलसिला शुरू हो गया तो बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों में भी जातियों को अलग-अलग श्रेणियों में शामिल करने की मांग जोर पकड़ लेगी।

मिश्र ने आदिवासी नेताओं से अपील की कि वे आगे आकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखें और कुडमी को एसटी सूची में शामिल करने की मांग को खारिज करें।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top