Haryana

गुरुग्राम में नमो युवा रन पूरे देश में रिकॉर्ड कायम करेगी: सर्वप्रिय त्यागी

गुरुग्राम भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी।

-गुरुग्राम के युवाओं से नमो युवा रन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आह्वान

गुरुग्राम, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने कहा कि देशभर के युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने के लिए 21 सितंबर को भाजपा युवा मोर्चा पूरे देश मे 75 जगहों पर नमो युवा रन मैराथन का आयोजन कर रहे हैं। गुरुग्राम में नमो युवा रन का आयोजन लेजर वैली ग्राउंड में 21 सितंबर को सुबह 6 बजे होना तय हुआ है। यह बात उन्होंने शनिवार को यहां भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कही।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि नमो युवा रन को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। नमो युवा रन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशामुक्ति एवं नशे से दूर रहने का संदेश देना है, इस नमो युवा रन में भाग लेने के लिए युवाओं काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी तक 15 हजार युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। उम्मीद यह संख्या 20 हजार तक पंहुचेगी। इस नमो युवा रन के आयोजन को सफल बनाने के लिए गुरुग्राम युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मयंक निर्मल एवं उनकी पूरी टीम बहुत मेहनत कर रही हैं। गुरुग्राम जिलाध्यक्ष ने गुरुग्राम प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की तैयारियों में हमे गुरुग्राम के उपायुक्त, पुलिस कमिश्नर एवं समस्त विभागों का पूर्ण सहयोग मिल रहा हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष नमो युवा रन के अलावा सेवा पखवाड़े के अन्य कार्यो की जानकारी भी मीडिया से साझा की उन्होंने कहा कि रक्तदान अभियान में 14 सितंबर से अभी तक 1100 प्लस यूनिट रक्तदान हुआ है और 2 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जाएगा जिसमे काफी संख्या में रक्तदान होगा जोकि पूरे देश मे रिकार्ड कायम करेगा। इसी प्रकार स्वछता अभियान, स्वास्थ्य अभियान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म देखने, प्रदर्शनी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पूरे जिले में किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में गुरुग्राम जिला महामंत्री मनीष सैदपुर, मीडिया प्रभारी हितेश चौधरी, नमो युवा रन के जिला संयोजक कुलदीप यादव, सह संयोजक वरुण चौहान, जिला उपाध्यक्ष जयवीर यादव, हितेश भारद्वाज, मीडिया सह प्रभारी राजन चौहान एवं पीयूष सैनी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top