
-कोटवा के बेलवा माधो में हुआ हादसा
पूर्वी चंपारण,20 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा माधो स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर शनिवार को कंटेनर और ट्रक की जोरदार टक्कर में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद लोगों की मदद से घायल चालक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान 50 वर्षीय इस्ताकार अहमद, मुरादाबाद , उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। हादसा इतनी जोरदार और भयावह थी कि उसे देखकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद किया,लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि जोर का धमाका हुआ और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया है कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,साथ मृतक के घर सूचना भेजी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
