HimachalPradesh

‘आरोह 2025’ कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण और सहकारिता पर रहा विशेष जोर

कार्यक्रम के दौरान मौजूद प्रतिभागी।

धर्मशाला, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वयं सेवी संस्था स्वाभिमान फाउंडेशन द्वारा “आरोह 2025 कार्यक्रम” का आयोजन शनिवार को राजकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिमांशु साहू, डीडीएम, नाबार्ड ने अपने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत सहकारी साक्षरता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनसे ग्रामीण समुदाय में सहकारिता आंदोलन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। उन्होंने “स्वस्थ नारी, सशक्त नारी अभियान” के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य ही उनके आत्मनिर्भर और सशक्त बनने का आधार है। साथ ही, उन्होंने संयुक्त देयता समूह के मॉडल को विस्तार से समझाते हुए बताया कि इससे छोटे किसानों और महिलाओं को संस्थागत ऋण सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होती हैं और वे संगठित होकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

कार्यक्रम में अधिकतम पंचायत फसिलिटेटर्स और मास्टर ट्रेनर्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को और भी जीवंत बना दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मनु धीमान ने प्रतिभागियों को एमसीएम ट्रस्ट मल्टी स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन तकनीशियन कोर्स नाबार्ड द्वारा पूर्णतः प्रायोजित एवं समर्थित है, जो युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top