HimachalPradesh

सड़क हादसे में युवक की मौत

कुल्लू, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । पतलीकूहल थाना क्षेत्र में शुक्रवार डोहलुनाला के पास देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। सड़क हादसा देर रात को हुआ जब स्कूटी चालक स्कूटी से अपना नियंत्रण खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया तथा स्कूटी एचपी 34 एफ – 0379 सड़क मार्ग से नीचे व्यास नदी की तरफ गिर गई।

सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस मौका पर पहुंच गई ओर घायल युवक को तुरंत नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा है और मामले की जांच जारी है।

बता दें कि राहुल (23) निवासी कटराई जिला कुल्लू एक प्रतिभावान बास्केटबाल खिलाड़ी था। उसने राज्य स्तरीय प्रतियोगताओं में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top