शिमला, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और ऊना से विधायक सतपाल सत्ती ने कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि इस सरकार की परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी विडंबना यह है कि कांग्रेस सरकार बार-बार रिटायर्ड और टायर्ड अधिकारियों को नियुक्त कर रही है, जिससे यह साफ जाहिर हो जाता है कि भ्रष्टाचारियों को खुली छूट दी जा रही है और ईमानदार अधिकारियों को हाशिए पर धकेला जा रहा है।
सत्ती ने शनिवार को एक बयान में कहा कि विमल नेगी केस में भ्रष्ट अफसरों की पोल खुल चुकी है। यहां तक कि पुलिस के अधिकारी ही शिमला सदर थाने में विमल नेगी का पैन ड्राइव फारमेट कर गए, ताकि सच दबाया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार हर स्तर पर भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम कर रही है।
भाजपा नेता ने कहा कि यह वही मुख्यमंत्री हैं, जो भाजपा सरकार के समय तत्कालीन मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर आरोप लगाते नहीं थकते थे, लेकिन अब खुद लगातार तत्कालीन मुख्य सचिव को पुनः तैनात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियम-कायदों को ताक पर रखकर बार-बार रिटायर्ड अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपना कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली की पोल खोलता है और यह साबित करता है कि सरकार प्रशासन को निष्पक्ष रूप से चलाने में पूरी तरह विफल हो चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
