Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में एससी-एसटी पर अत्याचार के मामले रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत: कमलनाथ

कमलनाथ

भाेपाल, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने अनुसूचित जाति और जनजाति पर बढ़ते अत्याचारों को देखते हुए 23 जिलों में 88 हॉटस्पॉट घोषित किए हैं। इनमें से अधिकांश शहरी क्षेत्र हैं, जिसमें ग्वालियर और भोपाल-नर्मदापुरम संभाग के इलाके शामिल हैं।आंकड़ाें का खुलासा हाेने पर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस चिंता जताते हुए अत्याचार के मामले रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

कमलनाथ ने शनिवार काे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पर अत्याचार के मामले रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। इस तरह के अत्याचारों को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों का चयन किया जाना तभी सार्थक होगा जब इन क्षेत्रों में पुलिस अतिरिक्त सक्रियता दिखाएगी। उन्हाेंने आगे कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पर हुई अत्याचार की गई प्रमुख घटनाओं के पीछे भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का नाम समय-समय पर सामने आता रहा है। ऐसे में ज़रूरत इस बात की है कि पुलिस प्रशासन राजनैतिक दबाव से परे रहकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अधिकारों की रक्षा का काम करे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top