Jammu & Kashmir

महात्मा गांधी के जीवन पर अंतर-महाविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

Inter-college quiz competition on the life of Mahatma Gandhi organized

कठुआ, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गांधी जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत जीडीसी रामकोट की एनएसएस इकाई द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार कौल के कुशल मार्गदर्शन से एक अंतर-महाविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया जिनमें से प्रत्येक में तीन सदस्य थे। टीम ए में भवानी गुप्ता, नेहा देवी और नेनसी, टीम बी में रघबीर सिंह, निताक्षी शर्मा और पूजा देवी, टीम सी में करण सिंह, बंधना देवी और शुपानी देवी और टीम डी में जानवी देवी, कृति देवी और रीता रानी शामिल थीं। सभी टीमों ने प्रतियोगिता में बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।

टीम बी ने अधिकतम सही उत्तर देकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह कार्यक्रम बौद्धिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण व्यक्तियों के बारे में जानने के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता का समन्वयन एनएसएस संयोजक प्रोफेसर सुरेश चंद्र और एनएसएस पीओ प्रोफेसर अनु शर्मा ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top