ENTERTAINMENT

री-रिलीज हो रही नागार्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘शिवा’

नागार्जुन - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम

साउथ सिनेमा के दिग्गज और सदाबहार अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी का नाम उन चुनिंदा कलाकारों में शुमार किया जाता है, जिन्होंने पर्दे पर हर तरह के किरदार निभाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 90 के दशक में नागार्जुन उन सुपरस्टार्स में गिने जाते थे, जिन्होंने उस दौर की लगभग सभी कामयाब अभिनेत्रियों के साथ काम किया और सिल्वर स्क्रीन पर एक से बढ़कर एक यादगार जोड़ी बनाई। उनकी फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की बल्कि दर्शकों के दिलों में भी गहरी छाप छोड़ी।

नागार्जुन के करियर की सबसे चर्चित और मील का पत्थर साबित हुई फिल्मों में से एक है ‘शिवा’। करीब 36 साल पहले रिलीज़ हुई इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में एक नई लहर पैदा कर दी थी। कॉलेज पॉलिटिक्स, छात्र आंदोलन और सत्ता की जटिलताओं पर आधारित इस फिल्म ने दर्शकों को जबरदस्त तरीके से जोड़ा। इसमें नागार्जुन का जोश और करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस देखने लायक था। फिल्म की कहानी, निर्देशन और दमदार एक्शन ने इसे एक क्लासिक बना दिया, जिसकी गूंज आज भी सुनाई देती है।

अब नागार्जुन ने खुद इस फिल्म के री-रिलीज़ की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मेरे प्यारे पिता एएनआर (अक्किनेनी नागेश्वर राव) के जन्मदिन पर मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जिस फिल्म ने भारतीय सिनेमा को हिलाकर रख दिया था, वो अब सिनेमाघरों में फिर से धूम मचाने आ रही है। 14 नवंबर को ‘शिवा’ का री-रिलीज़ होगा। बड़े पर्दे पर डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ इस कालजयी फिल्म का अनुभव लें।

‘शिवा’ का निर्देशन उस दौर के चर्चित और नए फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने किया था। इस फिल्म ने न सिर्फ नागार्जुन को सुपरस्टारडम तक पहुंचाया बल्कि राम गोपाल वर्मा के करियर की दिशा भी बदल दी। उनकी रियलिस्टिक फिल्ममेकिंग और कहानी कहने का अनोखा अंदाज़ भारतीय सिनेमा में एक नई स्टाइल लेकर आया। फिल्म की री-रिलीज़ की खबर आते ही फैंस सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। पुराने दर्शक इसे एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने को लेकर भावुक हो गए हैं, वहीं नई पीढ़ी के दर्शकों के लिए यह मौका होगा कि वे इस क्लासिक को पहली बार सिनेमाघरों में अनुभव कर सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top