लखनऊ,20 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में तैनात सात अपर पुलिस आयुक्त और सहायक पुलिस आयुक्तों को इधर से उधर किया है।
पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर ने ममता रानी चौधरी को अपर पुलिस उपायुक्त/पुलिस उपायुक्त मध्य को पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, किरन यादव को अपर पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय से अपर पुलिस उपायुक्त अपराध, गोपीनाथ सोनी को अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ को अपर पुलिस उपायुक्त अपराध, मुख्यालय बनाया गया है।
जितेंद्र कुमार दूबे को अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी से अपर पुलिस उपायुक्त मध्य भेजा गया है। इसके अलावा डा. अमोल मुरकूट को सहायक पुलिस आयुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त बीकेटी से अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी, अमित कुमावत को अपर पुलिस उपायुक्त अपराध से अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी और ज्ञानेंद्र सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात से सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी की जिम्मेदारी दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
