RAJASTHAN

जयपुर रनर्स क्लब ने लद्दाख मैराथन रनर्स का किया सम्मान

जयपुर रनर्स क्लब ने लद्दाख मैराथन रनर्स का किया सम्मान

जयपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर रनर्स क्लब की ओर से प्रतिष्ठित लद्दाख मैराथन और अन्य कठिन दौड़ों में एंडोरेंस रन को पूरा करने वाले धावकों का शनिवार को जय क्लब में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मैराथन में राजस्थान के जयपुर से पंद्रह धावकों ने पार्टिसिपेट किया। इस मैराथन में सभी रनर्स को बेहद कठिन मैराथन माना जाता हे,जिसमें धावकों को शारीरिक जांच के बाद के बाद अनुमति दी जाती है। सभी जयपुर के रनर्स ने पूरे मनोबल और जोश जुनून के साथ लद्दाख में दौड़े ।

इस अवसर पर जय क्लब में सम्मान समारोह में सह-संस्थापक मुकेश मिश्रा, सह-संस्थापक रवि गोयनका, अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया, पूर्व अध्यक्ष डॉ. साधना आर्या, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जयपुर रनर क्लब के डायरेक्टर विष्णु टांक,आस्था पारीक,सुधा खंडेलवाल,मोनिका चौधरी,भावना पारीक,नीतिका चौधरी, शशि किरण ने सभी सदस्यों का माला पहना कर मोमेंटो देकर सम्मान किया इसी में अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महेश द्विवेदी और सूरज की असाधारण उपलब्धियों को विशेष रूप से सराहा गया।

महेश द्विवेदी ने स्पीति अल्ट्रा – कुनजुम ला चैलेंज (77 किलोमीटर) मात्र 8:21 घंटे में पूरा किया। उन्होंने स्पीति हाफ मैराथन में आयु वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। सबसे बड़ी उपलब्धि रही सिल्क रूट अल्ट्रा (122 किलोमीटर) में शानदार प्रदर्शन कर 15:06:56 घंटे में पोडियम फिनिश हासिल करना। इसके अलावा उन्होंने लद्दाख फुल मैराथन केवल 3:58 घंटे में पूरा किया।

सूरज ने खारदुंगला चैलेंज 2025 (72 किलोमीटर) को 7:21 घंटे में पूरा कर नया नॉन-लद्दाखी कोर्स रिकॉर्ड बनाया। साथ ही उन्होंने स्पीति मैराथन (42.195 किलोमीटर) को 3:44 घंटे में पूरा कर पोडियम फिनिश भी किया।

इनके अलावा अन्य सभी फिनिशर्स को भी सम्मानित किया गया जिनमें जय प्रकाश, डॉ. सुकेश जाखड़, निहाल कोठारी, ऋषि व्यास, रघु एस. नाथावत, मुदित तनवर, रिजु जैकब, रामप्रवेश आईएएस, नितिन बिंदल, जितेन्द्र राठौर, आदित्य के, राजेन्द्र भास्कर, संस्कार जत्राना, ओमप्रकाश, रतन धोरावत, चिन्मय, हिमांशु सिंह कुलदीप,दीपेन्दर राठौर,डॉ. संजय आर्या,पार्थ जांगम रनर्स शामिल थे ।

सह-संस्थापक मुकेश मिश्रा ने कहा कि खारदुंगला चैलेंज, सिल्क रूट अल्ट्रा और लद्दाख मैराथन जैसी कठिनतम दौड़ों को पूरा करना इन धावकों के जज़्बे और धैर्य का प्रतीक है। अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया ने कहा कि इन उपलब्धियों से न केवल जयपुर रनर्स क्लब को गर्व है बल्कि यह नई पीढ़ी के लिए भी बड़ी प्रेरणा हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top