West Bengal

अलीपुरद्वार में सड़क हादसा: पूर्व आरपीएफ जवान की मौत

अलीपुरद्वार, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अलीपुरद्वार जिले में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में आरपीएफ के एक पूर्व जवान की मौत हो गई। घटना बीरपाड़ा के पास एशियन हाईवे-48 पर गारगेंदा पुल के समीप हुई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम प्रदीपरंजन घोष (61) है। वे अलीपुरद्वार रेल जंक्शन के कालीबाड़ी कॉलोनी के निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक, उनकी बेटी की शादी मदारीहाट के रंगालीबाजना में हुई है। शनिवार दोपहर करीब दो बजे वह अपनी बेटी की स्कूटी से अपने पुराने कार्यस्थल बीरपाड़ा के दलगांव स्टेशन जा रहे थे।

गारगेंदा पुल के पास पीछे से आ रही एक लोरी ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गई। घटना के बाद प्रदीपरंजन घोष स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

बीरपाड़ा थाना प्रभारी नयन दास ने बताया कि रविवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं, फरार लोरी चालक की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top