RAJASTHAN

बैंक के शेयर होल्डर्स को मिलेगा दस प्रतिशत लाभांश : राना

बैंक के शेयर होल्डर को मिलेगा दस प्रतिशत लाभांश : राना

धौलपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दी धौलपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की सोलहवीं आम सभा की बैठक शनिवार को स्थानीय कांति एम्पायर में आयोजित की गई। बैठक में बैंक के संचालक मंडल एवं अंशधारियों की मौजूदगी में बैंक के वर्ष 2024-25 के आडिटेड खातों का विवरण प्रस्तुत किया गया।

साधारण सभा की बैठक में बैंक के चेयरमैन वीर दिगवेंद्र राना ने कहा कि बैंकिंग सुविधाओं में बढ़ोतरी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संचालक मंडल एवं अंशधारियों के सहयोग से बैंक लगातार लाभ में चल रही है। धौलपुर जिला मुख्यालय पर बाड़ी रोड पर झोर के पास अतिरिक्त शाखा खोली जा चुकी है। बैंक की नई शाखा खोले जाने के बाद ग्राहकों को अब धौलपुर जिला मुख्यालय पर दो शाखाओं के माध्यम से बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बैंक के वित्तीय आंकड़ों में औसतन 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बैंक के शेयर होल्डर्स को वित्तीय वर्ष 2024-25 का लाभांश 10 प्रतिशत दिया जाना प्रस्तावित किया गया है। इसके साथ ही धौलपुर सेंटर पर बैंक की चौथी शाखा खोला जाना भी प्रस्तावित है। बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए जल्द ही मोबाइल बैंकिंग एवं यूपीआई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राना ने कहा कि संचालक मंडल के सदस्यों, अंशधारियों एवं ग्राहकों के सुझावों तथा बैंक स्टाफ के बेहतर कार्य संपादन के चलते बैंक निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। जिसके चलते फेडरेशन की ओर से बैंक को हाल ही में जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्टता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। आमसभा की कार्यवाही का संचालन करते हुए बैंक के सीईओ क्षमादान सिंह चौधरी ने देश एवं प्रदेश में मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के महत्व,कार्यक्रमों एवं उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी। चौधरी ने बैंक की प्रगति तथा अन्य गतिविधियों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। अंत में बैंक के उपाध्यक्ष अंगदराम ने आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top