Assam

जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर काे लेने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना

गुवाहाटी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा आज शाम गुवाहाटी से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली हवाई अड्डे पर शनिवार शाम सिंगापुर से एयर इंडिया की फ्लाइट द्वारा जुबीन गर्ग का शव दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने की सूचना है। दिल्ली से चार्टर्ड फ्लाइट द्वारा जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर गुवाहाटी लाया जाएगा।

वहीं, दिल्ली से आने के बाद जुबीन गर्ग का शव वाहन द्वारा काहिलीपारा स्थित उनके घर लाया जाएगा, इसके बाद परिवार के सदस्य श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। इसके बाद जुबीन का शव सार्वजनिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के लिए सरुसजाई एथलेटिक स्टेडियम में रविवार को रखा जाएगा।

सोमवार को जुबीन गर्ग का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना है।————————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top