
उमरिया, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिला मुख्यालय स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में मामूली आपसी विवाद पर प्रशिक्षु आरक्षक ने प्रधान आरक्षक पर सर्विस रायफल से गोली चला दी जिसमें प्रधान आरक्षक बाल-बाल बच गया।
शनिवार को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया में पदस्थ डीएसपी लवली सोनी ने बताया कि आर्म्स एम्युनेशन के लिये हमारे यहाँ एक चार की गार्ड्स की ड्यूटी रहती है जिसमें कमल सिंह मराबी डियूटी में शुक्रवार देर आया जिस पर प्रधान आरक्षक छोटेलाल ने आपत्ति जताई और पूंछा कि देर से क्यों आये हो इसी बात पर वह नाराज हो गया और झगड़ा करने लगा।
मामला इतना बढ़ गया कि प्रशिक्षु आरक्षक ने प्रधान आरक्षक पर फायर कर दिया जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इस पर हमने तत्काल कोतवाली टीआई को फोन लगाया और अपने स्टाफ से उसे पकड़वाया। कोतवाली थाने की टीम आकर उसको पकड़ ले गई जहां से आज जेल भेज दिया गया, उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है आगे की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
