
सिरसा, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सिरसा जिले में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। एएनसी सिरसा ने हिसार रोड क्षेत्र से 59 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। अलग घटना में डबवाली पुलिस ने हेरोइन के साथ तीन तस्करों को पकड़ा। पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रिमांड की तैयारी की है।
एएनसी सिरसा प्रभारी राजेंद्र कुमार ने शनिवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान हिसार रोड स्थित दिल्ली पुलिया से बस अड्डा की ओर आ रही थी। इसी दौरान विवेक नर्सरी के पास दो महिलाए सड़क किनारे प्लास्टिक के थैले लेकर बैठी थी। पुलिस टीम को देखकर महिलाओं ने छुपने का प्रयास किया। संदेह होने पर टीम में शामिल महिला पुलिस कर्मचारी ने तुरंत दोनों महिलाओं को काबू कर लिया। थैलों की तलाशी ली गई तो उनमें चूरापोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी महिलाओं को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और नशा तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा पुलिस ने हेरोइन सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। एएनसी स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान शिव कुमार पुत्र राम कुमार निवासी पन्नीवाला मोटा, लखा सिंह पुत्र नछतर सिंह निवासी देसू जोधा व असल सप्लायर तेजसिंह उर्फ तेजा निवासी देसूजोधा के रूप में हुई है।
सब इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि बताया कि एएसआई रणजोध सिंह ने पुलिस टीम के साथ गस्त पड़ताल के दौरान गांव रत्ताखेड़ा क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर बस अड्डा गांव रत्ता खेड़ा पर निगरानी शुरू की तो कुछ दूरी पर एक युवक खड़ा दिखाई दिया जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा। शक के आधार पर युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 7.22 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसी तरह एक अन्य मामले मामले एएसआई गुरसेवक सिंह पुलिस टीम के साथ गांव डबवाली से जोगेवाला रोड गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कार मारुति आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 7.430 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि तेजा सिंह ने उसे हेरोइन बेची है, जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तेजा सिंह को भी काबू कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
