Jharkhand

महासभा ने पीएम को पोस्टकार्ड लिखकर की बीएसएल के विस्तारीकरण की मांग

अभियान के दौरान महासभा के लोग

बोकारो, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीएसएल के विस्तारीकरण के लिए जारी महाहस्ताक्षर अभियान के तहत बोकारो जिला मधेशिया वैश्य महासभा की ओर से राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में समाज के सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिख कर इस परियोजना को शुरू करने की मांग की।

मौके पर सभी लोगों ने पोस्टकार्ड में प्रधानमंत्री से बोकारो में बेहतर चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिस्टी हॉस्पिटल बनाने की भी मांग की।

इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष कारू प्रसाद ने कहा कि बीएसएल बोकारो के अर्थव्यवस्था का आधार है। प्लांट के विस्तार से हीं बोकारो की अर्थव्यवस्था का विस्तार होगा। बड़ी संख्या में लोगों को रोज़गार मिलेगा। इससे बोकारो सहित झारखंड के विकास को भी गति मिलेगी। मधेशिया वैश्य महासभा में अभियान का नेतृत्व कर रहे राजकुमार गुप्ता ने कहा कि प्लांट के विस्तारीकरण से बोकारो के बाज़ार में भी नई पूंजी का निवेश होगा। व्यवसायियों सहित बोकारो के सभी वर्गों को इसका लाभ मिलेगा। सभी लोगों ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए बोकारो के सभी वर्गों से इस अभियान को समर्थन देते हुए प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखने की अपील की और बोकारो सहित झारखण्ड के विकास के लिए प्रधानमंत्री से परियोजना को शीघ्र धरातल पर उतारने की भी मांग की। इस अवसर पर मधेशिया वैश्य महासभा बोकारो जिला के महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रवीण रंजन, उपाध्यक्ष देवनारायण शाह, दिलीप प्रसाद गुप्ता, सुबोध गुप्ता, तरूण मधेशिया सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top