
मीरजापुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । शनिवार को वाराणसी से रवाना हुआ राजमहल क्रूज 18 विदेशी पर्यटकों को लेकर चुनार के रामघाट पहुंचा। गंगा में लंगर डालने के बाद पर्यटक छोटी मोटर बोट से उतरकर बस द्वारा चुनार किले पहुंचे और ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन किया।
पर्यटकों ने रानी सोनवा मंडप, राजा भर्तृहरि नाथ की समाधि और विशाल बावली का जायजा लिया और किले की भव्यता तथा कला की खूब तारीफ की। दुर्ग से लौटते समय उन्होंने गंगा किनारे स्थित ब्रिटिशकालीन कब्रिस्तान भी देखा। इसके बाद दल दरगाह शरीफ पहुंचा, जहां बाबा हजरत कासिम सुलेमानी की दरगाह में पवित्र वातावरण का अनुभव किया।
स्थानीय संस्कृति से जुड़ते हुए पर्यटक दरी बुनकरों से मिले और हथकरघा व बुनाई की विधियों को समझा। तैयार दरियों की गुणवत्ता देखकर उन्होंने जमकर सराहना की। इसके साथ ही चुनार पाटरी सेंटर का दौरा कर चीनी मिट्टी से बने बर्तन, गमले और मूर्तियों का अवलोकन किया तथा इन्हें अद्वितीय लोककला का नमूना बताया।
विदेशी मेहमानों ने रानी सोनवा मंडप और दरगाह की पत्थरों पर की गई नक्काशी को विशेष रूप से सराहा और धरोहरों व कला को कैमरे में कैद किया। दल में यूके के एडवर्ड स्मिथ, एन्ना ब्लैकमोर, स्टेफन, ऑस्ट्रेलिया की सू और डॉ. डोबी सहित अमेरिका, न्यूजीलैंड के पर्यटक शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
