
-भवन निर्माण यूनियन ने मजदूरों की सुरक्षा पर उठाए सवाल
जींद, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । भवन निर्माण कामगार यूनियन ने शनिवार को जींद के नागरिक अस्पताल की पुरानी जर्जर इमारत पर 14 करोड़ रुपये खर्च करने के फैसले पर नाराजगी जताई। यूनियन ने ठेकेदार पर केवल सतही मरम्मत का आरोप लगाया और कहा कि यह इमारत कभी भी बड़ा हादसा करा सकती है। कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर पीएमओ डॉ. रघुवीर पूनिया को ज्ञापन सौंपा।
यूनियन जिला प्रधान जोगिंद्र ईगराह, सचिव संदीप जाजवान, उपाध्यक्ष कपूर सिंह व कश्मीर सिंह ने संयुक्त रुप से जारी बयान में कहा कि नागरिक अस्पताल का भवन बेहद खस्ताहाल स्थिति में है और इसमें सतही मरम्मत कराना गंभीर हादसों को न्योता देना है। यूनियन ने मांग की कि इस इमारत का तकनीकी सर्वे करा कर या तो इसे पूरी तरह सुरक्षित तरीके से रिपेयर किया जाए या फिर नया भवन खड़ा किया जाए। यूनियन ने रेनोवेशन कार्य में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। मजदूरों से बिना सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट और दस्ताने के काम कराया जा रहा है। इतना ही नही उनसे लगातार 24 घंटे तक काम करवाया जा रहा है। जिससे उनकी जान पर बन आई है। यूनियन नेताओं ने कहा कि यह श्रमिक अधिकारों का खुला उल्लंघन है। रमेश चंद्र ने मामले की गंभीरता से जांच व पड़ताल करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि नागरिक अस्पताल में लगे अधिकतर सफाई कर्मचारियों से अपनी कोठियों पर काम करवाते हैं और नागरिक अस्पताल में नाममात्र सफाई कर्मचारी काम करते हैं जबकि 50 के करीब सफाई कर्मचारी नागरिक अस्पताल में कार्यरत है। यह काफी निंदनीय है। इसके कारण सफाई कर्मियों पर भी अतिरिक्त काम का दबाव बना हुआ है। अत: समय रहते इस समस्या का भी समाधान किया जाए।
इस मौके पर राजेश कुमार, सुभाष पांचाल, दीनदयाल, जगदीश करसिंधु, सुल्तान जांगड़ा, खुजानी, कमलेश, पवन कुमार सहित अन्य मजदूर नेता मौजूद रहे। उन्होंने मांग की कि अस्पताल भवन का सही तरीके से रिपेयर करवाया जाए या नया निर्माण हो। मजदूरों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाया जाए। कार्य घंटों का नियमन और ओवरटाइम भुगतान किया जाए। निर्माण कार्य की पारदर्शी निगरानी के लिए स्वतंत्र समिति का गठन किया जाए। जो सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं करते उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
