
रांची, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर की देखरेख में शनिवार को हटिया रेलवे स्टेशन और लीची बगान, जगरनाथपुर में नालसा योजना वात्सल्य, डॉन, आशा, जागृति पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में एलएडीसी डिप्टी, राजेश कुमार सिन्हा, एलएडीसी सहायक, पंकज कुमार शर्मा, विधि की छात्रा एमन आशी, पीएलवी बबलू कुमार, निर्मला कुमारी, पिंकु कुमारी और राजा वर्मा उपस्थित थे।
राजेश कुमार सिन्हा ने संविधान के अनुच्छेद 14,15 और 21 के बारे में लोगों को जागरूक किया और संविधान के अनुच्छेद 39ए के तहत सभी नागरिकों को विधिक सहायता दिये जाने के संबंध में जरूरतमंद लोगों को जानकारी दी।
उन्होंने यह भी कहा कि वैसे व्यक्ति जो अपनी बातों को न्यायालय में नहीं रख पाते हैं या न्याय पाने से वंचित रह जाते हैं, उनके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची हमेशा सेवारत है। उन्होंने नालसा की ओर से संचालित योजना घर-घर न्याय की जागृति योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी।
उन्होंने आदिवासियों के अधिकारों और संरक्षण से संबंधित छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 1908 के बारे में और दिव्यांगजनों के अधिकार, मानव तस्करी और रोकथाम, मानसिक रोगी, लोक अदालत, पॉक्सो कानून एवं नालसा टॉल फ्री नम्बर – 15100 के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही सरकार की ओर से दी जानेवाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने पर चर्चा की गयी।
एलएडीसी सहायक ने योजना डॉन के तहत नशा उन्मुलन पर विस्तार से बताया और नशा न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जागरूकता कर युवओं को नशा से रोकना ही उद्देश्य है। नशा से तन-मन और धन की हानि होती है। उन्होंने वात्सल्य योजना पर भी चर्चा की।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
