Bihar

छात्राओं का स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण शिविर

बच्चों का स्वास्थ जांच करते चिकित्सक

भागलपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर द्वारा शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।

इस दौरान छात्राओं का रक्त जांच समेत विभिन्न स्वास्थ्य जांच किए गए। जांच दल में डॉ. विजय कुमार, नवीन कुमार, मुकेश कुमार सिंह, पूजा कुमारी सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। इसी क्रम में मध्य विद्यालय, जगदीशपुर में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत 9 से 14 वर्ष की आयु की छात्राओं को टीका लगाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर रहता है, जिससे वे नियमित विद्यालय आकर शिक्षा प्राप्त कर पाते हैं।

वार्डेन सपना कुमारी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा समय-समय पर शिविर आयोजित किए जाने से छात्राओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच संभव हो पाती है। इस अवसर पर शिक्षक शारिका निगार, फूल कुमारी, शाहिना खातून, वीणा कुमारी, प्रतिमा मिश्रा एवं अभिनाश सरोज ने जांच एवं टीकाकरण टीम को सहयोग प्रदान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top