Bihar

सुरक्षित शनिवार के तहत स्कूली बच्चों को आपदा से बचाव की दी गई जानकारी

अररिया फोटो: भूकंप से बचाव को लेकर बच्चे मॉक ड्रिल करते

अररिया 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में शनिवार को बिहार सरकार की पहल मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को आपदा से बचाव को लेकर जानकारी दी गई।

विद्यालय के फोकल संजीत कुमार निगम ने बच्चों को भूकंप के समय बचाव को लेकर जानकारी दी।बच्चों से भूकंप से बेचने के लिए मॉकड्रिल भी कराया गया।मॉकड्रिल में बच्चों को बताएं कि यदि आप घर के अंदर हैं और अचानक भूकंप आ जाए तो सुरक्षित स्थान ले और झुको, ढको और पकड़ो वाला फार्मूला अपनाए अर्थात झुककर पलंग के नीचे चल जाए और उसे पकड़ कर सर को ढक लें।यदि आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारत खंभे आदि से दूर खुले में चल जाएं। अगर कोई भूकंप में घायल हो गया है तो तुरंत उसे प्राथमिक उपचार करें या सहायतता के लिए 1070 या 1077 पर कॉल कर सकते हैं।

पूर्व प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने विश्व सफ़ाई दिवस पर विद्यालय परिसर और विद्यालय के बगल में स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया। उपस्थित शिक्षक, ग्रामीण व सभी बच्चों ने मिलकर देश को स्वच्छ और साफ बनाए रखने के लिए संकल्प लिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top