West Bengal

जगतदल में तृणमूल कार्यकर्ता हत्याकांड से जुड़े आरोपित का सड़ा-गला शव बरामद

बैरकपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

बैरकपुर संसदीय क्षेत्र का जगतदल इलाका पिछले एक सप्ताह से लगातार सुर्खियों में है। वजह यह है तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता इश्तियाक कुरैशी की रहस्यम परिस्थितियों में मौत। कुरैशी की हत्या के मामले में साहेब नामक एक युवक पर भी शक था, लेकिन घटना के बाद से वह लापता था। अब उसी साहेब का सड़ा-गला शव जगतदल के राहुता इलाके के एक नाले से बरामद हुआ है। शव की पहचान उसके परिजनों ने की है।

गौरतलब है कि इश्तियाक कुरैशी का शव कुछ दिन पहले कल्याणी एक्सप्रेसवे के पास उच्छेगढ़ इलाके के एक कलवर्ट के नीचे से मिला था। पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू की और दो आरोपितों रशीद कलीम और झंटू मिस्त्री को गिरफ्तार किया था।

इस मामले में साहेब की मौत ने पूरे मामले को और भी पेचीदा बना दिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि इश्तियाक के शव को ठिकाने लगाते समय साहेब पानी में गिर गया और डूब गया था। लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सच है, या फिर उसकी भी हत्या की गई? शव बुरी तरह गल जाने के कारण शरीर पर चोट के निशान का पता नहीं चल सका है।

बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के डीसी (नॉर्थ) गणेश विश्वास ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत का असली कारण सामने आएगा। एक सप्ताह के भीतर एक ही क्षेत्र से दो शव मिलने से प्रशासन की व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं और साथ-साथ लोगों में भी दहशत का माहौल है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top