
हरदोई, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में “मिशन शक्ति–5.0” के शुभारंभ करने के साथ ही जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी जिला मुख्यालय वर्चुअल माध्यम से लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम से जुड़े हुए थे। इस अवसर पर राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रुचि त्रिवेदी को सम्मानित भी किया।
उप्र के हरदाई जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं सम्मान के उद्देश्य से “मिशन शक्ति” अभियान का पहला चरण 17 अक्टूबर 2020 को शुरू किया गया था। अब तक इसके चार चरण सफलतापूर्वक पूरे किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ-साथ गृह विभाग, 28 अन्य विभागों, समाजसेवी संस्थाओं और शैक्षणिक संस्थानों ने सक्रिय सहभागिता की है। पहले चार चरणों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रदेशभर में 9 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुँच बनाकर उन्हें सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रुचि त्रिवेदी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा एवं मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा उपस्थित रहीं।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
