Jammu & Kashmir

मुंबई की महिला की गोली लगने से मौत मामले में तीन पुलिस अधिकारी निलंबित

जम्मू, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । सैनिक कॉलोनी क्षेत्र में पिछले महीने हुई मुंबई की महिला की हत्या और दो अन्य के घायल होने के मामले में लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें थाना प्रभारी छन्नी हिम्मत इंस्पेक्टर दीपक पठानिया, पुलिस चाैकी सैनिक कॉलोनी इंचार्ज एसआई वसीम भट्टी और एसआई रोहित शर्मा शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में यह खुलासा हुआ कि 30 वर्षीय मेहजाबीन अकील शेख निवासी वेस्ट मालाड (मुंबई) की मौत गोली लगने से हुई थी जबकि शुरुआत में इसे सड़क हादसा बताया गया था।

गौरतलब है कि 21 अगस्त को मेहजाबीन अकील शेख, उसकी बहन फातिमा अकील (21) और लुधियाना निवासी जसप्रीत कौर (28) को दो लोग नवीन बक्शी और सुरिंदर पाल जेके मेडिसिटी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उन्होंने डॉक्टरों को बताया था कि तीनों महिलाएं रिंग रोड पर एक सड़क हादसे में घायल हुई हैं।

सूत्रों ने बताया कि बक्शी और पाल सैनिक कॉलोनी क्षेत्र में फिजियोथेरेपी सेंटर चलाते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और पुलिस अधिकारियों के निलंबन से यह संकेत मिला है कि अब लापरवाही को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top