CRIME

लखनऊ : गार्ड से विवाद के बाद फायरिंग करने वाले चार गिरफ्तार

हवाई फायरिंग करने वाले चार गिरफ्तार

लखनऊ, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को एक मॉल में गार्ड के साथ हुई कहासुनी के बाद हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले एक मॉल में बीती देर रात को कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग की थी। मॉल की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने लखनऊ के गोमतीनगर निवासी हर्ष मिश्रा, थाना सुशांत गोल्फ सिटी थाना के असंल निवासी प्रिंश वर्मा, रिशिता मैनहटन की रहने वाली स्वाती और संत कबीरनगर का रहने वाला रोहित पटेल को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक लाइसेंसी पिस्टल मैगजीन समेत पांच जिंदा कारतूस और एक खाली मैगजीन बरामद किया है।

पूछताछ में पता चला है कि वे लोग 19 सितंबर की रात रोहित की कार में बैठकर सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित मॉल के बार में मौज मस्ती को गये थे। गार्ड ने उन्हें बाहर जाने को कहा, तो हम सबने उससे कहा कि थोड़ी देर चले जाएंगे​ और फिर मस्ती करने लगे। इसी बीच रोहित और प्रिंश बाहर आ गए। थोड़ी देर बार फिर गार्डों ने हर्ष और स्वाती पर बाहर जाने का दबाव बनाया तो झगड़ा शुरू हो गया। हर्ष और स्वाती पार्किंग में आकर प्रिंश और रोहित से गार्डों की हरकतों के बारे में उनसे बताया। इस पर हर्ष ने रोहित की लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया और माैके पर अफरा-तफरी मच गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top