
फरीदाबाद, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेक्टर-55 हाउसिंग बोर्ड कालोनी में भागवत कथा के दौरान बिजली का करंट लगने से कथा वाचक की मौत हो गई । सेक्टर-58 थाना पुलिस वे कथा वाचक के साथी पर लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर 58 थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नंगला चौक का रहने वाला विकास कथा वाचक का काम करता था। सेक्टर-55 हाउसिंग बोर्ड कालोनी में 5 सितंबर से भागवत कथा कराई जा रही थी। जिसमें उनका पड़ोसी संतोष और भाई विकास भी जा रहा था। शुक्रवार शाम संतोष और विकास अपने दो अन्य साथियों के साथ कथा करने के लिए हाउसिंग बोर्ड कालोनी गए थे। मृतक विकास मंच पर बैठा हुआ था और संतोष कथा वाचन कर रहा था। गर्मी लगने की वजह से संतोष ने विकास से पंखा घूमाने के लिए कहा। बताया जा रहा है पंखा घूमाने के दौरान ही विकास को काफी तेज करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई आकाश का आरोप है कि किसी ने उसके भाई को मौके पर बचाने का प्रयास नही किया। विकास की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे है। सेक्टर-58 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर कथावाचक संतोष के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर लिया गया है। हाउसिंग बोर्ड कालोनी मैं लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा था। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
