
पानीपत, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत जीटी रोड स्थित आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की अंडर-14 हॉकी टीम सीबीएसई में फिर चैंपियन बनी। यह टूर्नामेंट भुवनेश्वर उड़ीसा में 12 से 17 सितंबर 2025 तक हुआ । इसमें सीबीएसई की 22 योग्य टीमों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में पानीपत के आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल ने अपने सारे मैच जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पानीपत की हॉकी टीम पर कोई भी विपक्षी टीम गोल नहीं कर पाई।
टीम की कमान इस बार फिर अकीरत कौर को मिली थी। इसी के साथ दीपांशी, कैरल, चंचल, आराध्या सिंह, अवनी, लकशिका, तनवी, कशिश, मानवी, गीत, कनिका, निहारिका तिवारी को टीम में जगह मिली। शनिवार को टीम के पानीपत पहुंचने पर स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र सिंघला , वीरेंद्र सिंगला, वाईस चेयरमैन कमल किशोर, मेनेजर अरुण आर्य , कैशियर नरेश गर्ग, प्रधानाचर्या मीनाक्षी अरोड़ा , उप प्रधानाचार्य अनुभा गुप्ता व स्कूल स्पोर्ट्स कोच धरमेंदर सिंह और प्रदीप मलिक ने टीम का स्वागत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
