कोलकाता, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । दुर्गा पूजा की तैयारियों के बीच केंद्र सरकार ने 29 और 30 सितंबर को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों के लिए परीक्षा तय कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया में देशभर के 37 क्षेत्रों में 4987 पद शामिल हैं।
इस निर्णय को लेकर पश्चिम बंगाल में राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। राज्य की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर “बंगाल और बंगाली विरोधी मानसिकता” का आरोप लगाते हुए परीक्षा की तारीख तुरंत बदलने की मांग की है।
टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा, “यह बंगाल और बंगालियों का अपमान है। जब महाराष्ट्र में गणेश पूजा या उत्तर भारत में दीवाली और छठ के दिन कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाती, तो दुर्गा पूजा की सप्तमी और अष्टमी पर ही परीक्षा क्यों रखी गई? भाजपा नेता एक तरफ दुर्गा पूजा की महिमा का बखान करेंगे और दूसरी ओर बंगाल के युवाओं के साथ अन्याय करेंगे। यह दोहरी राजनीति है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और तुरंत परीक्षा की तारीख बदलने की मांग करते हैं।”
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आईबी ने पहले चरण की परीक्षा की तारीखें घोषित करते हुए स्पष्ट किया है कि यह परीक्षा दुर्गा पूजा के दौरान ही होगी। ————————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
