
शिमला, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत राजधानी शिमला में रविवार 21 सितम्बर को राजधानी शिमला में नमो मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने बताया कि यह मैराथन ऐतिहासिक रिज मैदान से शुरू होकर चौड़ा मैदान में संपन्न होगी। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नशामुक्त भारत और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरित करना है।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह छह बजकर तीस मिनट पर रिज मैदान में होगी, जहां प्रतिभागियों का एकत्रीकरण किया जाएगा। कटवाल ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पिछले एक सप्ताह से जारी है और बड़ी संख्या में युवाओं ने इसमें हिस्सा लिया है। प्रतिभागियों को भाजपा और युवा मोर्चा की ओर से टी-शर्ट भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे और उन्हें उत्साह व ऊर्जा से भरने का संदेश देंगे। इसके बाद सुबह साढ़े सात बजे भाजपा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, लोकप्रिय गायक मोहित चौहान, हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना करेंगे।
उन्होंने बताया कि करीब तीन किलोमीटर लंबी यह दौड़ चौड़ा मैदान में समाप्त होगी। समापन स्थल पर विजेता प्रतिभागियों को पार्टी की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। कटवाल ने कहा कि नमो मैराथन पूरे देश में आयोजित की जा रही है और इसमें युवा मोर्चा अग्रिम भूमिका निभा रहा है। यह आयोजन नशामुक्त भारत और आत्मनिर्भर भारत की थीम पर आधारित है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है। आज भारत स्वदेशी दृष्टिकोण से फाइटर जेट्स, कॉम्बैट प्लेन और ब्रह्मोस जैसी मिसाइल प्रणाली तैयार कर रहा है, जिस पर पूरी दुनिया की नजर है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
