नारनौल, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) ।नारनौल-धौलेड़ा रोड पर शुक्रवार रात को गांव बेरूंडला के पास एक पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान नूंह जिला के गांव चांदड़ाका निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नारनौल के नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नूंह जिला के गांव चांदड़ाका निवासी सतीश कुमार बाइक पर सवार होकर शुक्रवार रात को धौलेड़ा से नारनौल की ओर जा रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने उसको टक्कर मार दी। स्पीड तेज होने की वजह से पिकअप भी बेकाबू होकर पलट गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल नारनौल में भिजवाया।
मृतक के भतीजे हवा सिंह ने बताया कि वे दोनों क्रेशर जोन में काम करते हैं। मृतक सतीश धौलेड़ा क्रेशर जोन में गाड़ियों का मिस्त्री था। हादसे के समय वह अपने काम से नारनौल जा रहा था। मृतक सतीश शादीशुदा था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
