West Bengal

प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर दसवीं की छात्रा की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

नदिया, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । नदिया ज़िले के ताहेरपुर में कक्षा दसवीं की एक छात्रा की हत्या की घटना से सनसनी फैल गई है। आरोप है कि प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवक ने छात्रा की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

मामला शुक्रवार शाम का है। छात्रा घर से यह कहकर निकली थी कि वह मामा के घर जा रही है। लेकिन रात तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने संदेह के आधार पर पास के एक युवक के घर में खोजबीन की और उसकी गतिविधियों पर शक होने पर पुलिस को सूचना दी।

रात करीब एक बजे छात्रा को अचेत अवस्था में घर से कुछ दूरी पर एक परित्यक्त गोशाला से बरामद किया गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि हत्या से पहले छात्रा का यौन शोषण भी किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपित पहले भी छात्रा को परेशान करता था और दो परिवारों के बीच इसको लेकर विवाद हो चुका था। बार-बार प्रस्ताव ठुकराने के कारण उसने यह कदम उठाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले छात्रा और आरोपित के बीच घनिष्ठ संबंध थे, लेकिन हाल में छात्रा उससे अलग होना चाहती थी। इसी को लेकर विवाद बढ़ा था। शुक्रवार शाम आरोपित छात्रा का पीछा करते हुए बिजली गुल होने का फायदा उठाकर उसे सुनसान जगह ले गया और हत्या कर दी।

रानाघाट पुलिस ज़िले के एसपी आशिष कुमार मौर्य ने बताया, “एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। शिकायत के आधार पर जांच चल रही है। जल्द ही हत्या की असली वजह सामने आएगी।”

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top