HimachalPradesh

30 तक सत्यापन नहीं करवाया तो रुक सकती है सामाजिक सुरक्षा पेंशन

हमीरपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रहे वरिष्ठ नागरिकों, विधवा एवं एकल नारियों, दिव्यांगों, कुष्ठ रोगियों और ट्रांसजेंडरों की ई-केवाईसी एवं सत्यापन के लिए जिला हमीरपुर में भी विशेष अभियान चलाया गया है।

जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत 30 सितंबर तक जिला हमीरपुर के सभी 53,256 सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों की ई-कल्याण मोबाइल ऐप पर ई-केवाईसी की जा रही है। जिला, तहसील, पंचायत और स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर चलाए गए इस विशेष सत्यापन अभियान के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी पेंशनरों के आधार कार्ड, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पूर्ण स्थायी पते सहित नवीनतम जानकारी दस्तावेजों के आधार पर सत्यापित कर रही हैं।

जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले में अधिकतर पेंशनरों का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन अभी भी कई पेंशनरों ने सत्यापन नहीं करवाया है। ये छूटे हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशनर भी 30 सितंबर से पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को अपने दस्तावेजों की नवीनतम जानकारी उपलब्ध करवाकर सत्यापन करवा लें। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक सत्यापन न करवाने वाले लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन बाधित हो सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top