Haryana

सोनीपत में सीवेरज लाइन धंसी, आधा दर्जन कॉलोनियां परेशान

सोनीपत: सीवेरज की बड़ी लाइन धंस जाने पर   मेयर राजीव जैन मुआयना करते हुए

सोनीपत, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

ककरोई रोड पर सिद्धार्थ गार्डन के पास सीवेरज की बड़ी लाइन धंस जाने से आधा दर्जन कॉलोनियों

में निकासी ठप हो गई है। गंदा पानी जमा होने से लोगों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही

है। नगर निगम ने बाईपास लाइन डालकर समस्या से राहत दिलाने का काम शुरू किया है।

शनिवार

को नगर निगम मेयर राजीव जैन ने मौके का निरीक्षण किया और पाइप लाइन का काम जल्द पूरा

करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट तक जाने वाली 900

एमएम की लाइन धंस गई है, जिसके कारण गढ़ी ब्राह्मणान, शास्त्री कॉलोनी, मयूर विहार

समेत आधा दर्जन कॉलोनियों में गंदे पानी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।

मेयर ने बताया

कि शुक्रवार को लाइन धंसने की सूचना मिलते ही युद्ध स्तर पर बाईपास लाइन डालने का काम

शुरू किया गया। इसके जरिये एक मैनहोल से पानी उठाकर मोटर से दूसरे मैनहोल में डाला

जाएगा। बाईपास लाइन तैयार होने के बाद कॉलोनियों में खड़े गंदे पानी से राहत मिलेगी।

उन्होंने

बताया कि ट्रीटमेंट प्लांट बनने के बाद से ही यह लाइन दिक्कतें पैदा कर रही है। इसी

वजह से 6 करोड़ की लागत से सीआई पाईपिंग भी करवाई गई, लेकिन इसका असर सीमित ही रहा।

अब सीआई पाईपिंग करने वाले ठेकेदार को भी बुलाया गया है, जो खुदाई के बाद तय करेगा

कि लाइन का क्षतिग्रस्त हिस्सा बदला जाए या नहीं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top