
सोनीपत, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
ट्रैफिक पुलिस ने गांव कुमासपुर स्थित गर्ल्स हाई स्कूल में छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों
और सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया। शनिवार को कार्यक्रम पुलिस आयुक्त
ममता सिंह के मार्गदर्शन और उपायुक्त ट्रैफिक नरेंद्र कादयान के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
सहायक
पुलिस आयुक्त ट्रैफिक अमित कुमार ने छात्राओं को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान की जानकारी दी।
साथ ही
ट्रैफिक नियमों की अहमियत समझाते हुए सड़क पर सुरक्षित व्यवहार अपनाने के व्यावहारिक
उदाहरण भी साझा किए। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने छात्राओं को फर्स्ट एड की बुनियादी
जानकारी दी, ताकि आपात स्थिति में वे खुद और दूसरों की मदद कर सकें। मुरथल ट्रैफिक
थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने छात्राओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें
और परिवार व समाज को भी इसके खिलाफ जागरूक करें।
कार्यक्रम
के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए स्कूल प्रांगण में 200 पौधे लगाए
गए। इसमें छात्राओं, स्कूल स्टाफ और पुलिस कर्मियों ने मिलकर सक्रिय भागीदारी निभाई।
गांव वासियों और स्कूल प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों
से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। इस अवसर पर सोनीपत सिटी ट्रैफिक इंचार्ज निरीक्षक
देशराज भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
